रायपुर में बड़ी डकैती : मेडिकल कारोबारी के घर घुसे हथियारबंद डकैत, कारोबारी के साथ पत्नी-बच्चों को बंधक बनाकर 10 लाख से ज्यादा के जेवरात ले भागे...

रायपुर में बड़ी डकैती : मेडिकल कारोबारी के घर घुसे हथियारबंद डकैत, कारोबारी के साथ पत्नी-बच्चों को बंधक बनाकर 10 लाख से ज्यादा के जेवरात ले भागे...
X
डकैतों ने साईं वाटिका में परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख से ज्यादा के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू के घर पर डकैती पड़ी है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में रविवार की रात बड़ी डकैती की वारदात हुई है। डकैतों ने साईं वाटिका में परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख से ज्यादा के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू के घर पर डकैती पड़ी है। रविवार की देर रात 6-7 हथियारबंद डकैत मेडिकल कारोबारी के घर घुसे। घर में दिनेश साहू के साथ उनकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे। डकैतों ने सभी को बंधक बनाकर घर पर डकैती डाली है। फिलहाल पुलिस के पास डकैत कहां से आए, लोकल थे या बाहरी जैसे सवालों के कोई जवाब नहीं है।




Tags

Next Story