प्रदर्शन कर रहे 'आपिए' गिरफ्तार : सीएसआर मद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कर रहे थे जांच की मांग

फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर जिले में सीएसआर मद में भारी भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करने निकल गए। इस दौरान पुलिस ने 36 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और कोरर थाना लेकर गए।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर पहुंचे इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता सीएसआर मद में भारी भ्रष्टाचार की जाँच की मांग को लेकर रैली निकाली। वे ग्राम रानवाही पार्टी कार्यालय से पदयात्रा करते हुए गोंडवाना भवन की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वे पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस पहुंचे, पुलिस ने दलबल के साथ सभी 36 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर से कोरर थाना लेकर गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई है।
ज्ञापन सौंपने के पहले गिरफ्तारी साजिश
आप के जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने कहा कि कांकेर जिले के मेटाबोदेली, हाहालददी और कच्चे माइंस सीएसआर में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जांच की मांग को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है, लेकिन अभी तक जांच की कोई पहल नहीं हुई है। इसलिए आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इस दौरान हमें गिरफ्तार किया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका मतलब है कि सरकार खुद इस भ्रष्टाचार में लिप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS