गिरफ्तार अनवर ढेबर की बढ़ी मुश्किलें : कोर्ट ने भेजा 4 दिन के लिए ED हिरासत में, मनी लॉड्रिग मामले में की गई कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लॉड्रिग मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर को रायपुर की अदालत ने चार दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी। बता दें कि पिछले कुछ समय से ईडी छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने शुक्रवार देर रात कारोबारी अनवर ढेबर को हिरासत में लिया था।
उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ढेबर परिवार के घर और अन्य परिसरों में छापेमारी की थी। इसके बाद ईडी ने भी हाल ही में शराब कारोबारियों के यहां छापे के क्रम में मेयर एजाज और उनके बड़े भाई अनवर के यहां भी छापा मारा था। ढेबर ने राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी थी कि उनके घर पर ईडी की टीम नोटिस लेकर आई थी, लेकिन उनके भाई के घर बिना नोटिस के जांच की गई और सारा घर अस्त व्यस्त कर दिया गया।
ईडी की नोटिस पर नहीं गए थे अनवर ढेबर
दो दिन पहले ढेबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। वे अपने समर्थकों के साथ गए थे। देर रात तक उनके समर्थक डटे रहे और एजाज के बाहर आने के बाद ही वहां से लौटे। बताया जा रहा है कि अनवर ढेबर ईडी की नोटिस पर नहीं गए थे। इसके बाद ईडी ने उन्हें शुक्रवार को देर रात हिरासत में लिया है। उनके साथ होटल के जीएम को भी हिरासत में लेने की खबर है। गिरफ्तारी के बाद शनिवार की दोपहर अनवर ढेबर को रायपुर की अदालत में पेश किया गया। ED ने जज अजय सिंह की अदालत में ढेबर को पेश कर 14 दिन रिमांड की मांग की पर कोर्ट ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी है। ED सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के कुछ कारोबारी ने शराब से अवैध कमाई की और मनी लॉन्ड्रिंग की। इसी मामले की जांच चल रही है।
महापौर को ED दफ्तर बुलाया गया
एक तरफ अनवर ढेबर पर गिरफ्तारी की कार्रवाई ईडी ने की है। दूसरी तरफ उनके भाई शहर के महापौर एजाज ढेबर को भी पूछताछ के लिए ईडी ने दफ्तर बुला लिया। मंगलवार को ही ईडी ने करीब 12 घंटे अपने दफ्तर में बैठाए रखा था। इसके बाद फिर से शनिवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में बुलाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS