कांग्रेस नेता को पीटने वाले गिरफ्तार : ओवर रेट शराब बिक्री पर बहस के बाद सेल्समैन्स ने कर दी थी पिटाई

कुश अग्रवाल / पलारी। देशी शराब की दुकान के कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता के रेट पूछने पर दबंगई दिखाई। " निर्धारित मूल्य से अधिक शराब क्यों बेचते हो" यह पूछना कांग्रेस नेता को महंगा पड़ गया। जिसके बाद उनके बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया और दुकान के सेल्स मेन एवम कर्मचारी ने लाठी-डंडे लेकर कांग्रेस नेता व उसके साथियों पर टूट पड़े। दरअसल यह मामला मंगलवार की दोपहर पलारी स्थित ग्राम की टीपावन के देशी शराब दुकान की हैं।हालाँकि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया हैं।
ये था पूरा मामला
बता दें कि पलारी ब्लॉक की ग्राम की टीपावन के सरपंच प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बसंत जांगडे मंगलवार की दोपहर दो बजे अपने गांव के लोगों के साथ शराब खरीदने स्थानीय देसी शराब दुकान पहुंचे जहां पर ओवर रेट की बात को लेकर शराब दुकान के कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ जिस पर शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा एक जुट होकर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से 200 मीटर से अधिक दूरी तक दौड़ा कर पिटाई की जिससे कांग्रेस नेता एवं उनके साथियों को गंभीर चोट आई।
आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर भेजा जेल
इस घटना के बाद कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष बसंत जांगडे ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना पलारी में शराब दुकान के कर्मचारी एवम उनके पांच साथियों के ऊपर दंगा-फ़साद मारपीट की धारा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। कर्मचारियों के खिलाफ थाना में नामजद शिकायत दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। हालाँकि पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS