युवतियों को तंग करने वाला गिरफ्तार : मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश, पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से किया गिरफ्तार

आशीष कुमार गुप्ता-सेदम-सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली से युवतियों को फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर करता था परेशान
दरअसल, पीड़िता एवं अन्य बालिकाओं के मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज के माध्यम से लज्जा भंग करने के आशय से पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की बात बोलकर उत्पीड़न किया जा रहा था। जिस पर पीड़िता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 509 बी के तहत अपराध बतौली थाने में दर्ज कराया गया।
पकड़ा गया आरोपी
शिकात पर साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस टीम रवाना की गई थी। टीम ने मामले में आरोपी मो. तौफीक साकिन घूरपुर को पकड़ा। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया हैं।इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे, आरक्षक अनिल पैकरा, साइबर सेल से जीते साहू, मनीष सिंह, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, भगलू राम सक्रिय रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS