बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले में हुई गिरफ्तारी

बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले में हुई गिरफ्तारी
X
राजधानी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

रायपुर। राजधानी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस सभी के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। इससे एक दिन पहले पुलिस ने पुलिस मुख्यालय रायपुर से सूचना पर इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस तरह दो दिन में 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर से चाइल्ड पोर्नाेग्राफी अपलोड करने वाले एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों की सूची आई थी। इस सूची के आधार पर एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट रायपुर और संबंधित थाना की संयुक्त टीम ने मोबाइल नंबरों के धारकों का पता लगाने का अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने 14 आरोपियों को ढूंढकर उन्हें गिरफ्तार भी किया है। इन सभी आरोपियों को गुढ़ियारी, कबीरनगर, कोतवाली, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती, तिल्दा नेवरा, डीडी नगर, खम्हारडीह एवं देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन व सिम भी बरामद किए हैं, जिसके जरिए आरोपियों ने सोशल मीडिया में बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड किया था।

आरोपियों में 18 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक के शामिल, दो नाबालिग भी

अभिषेक अंदानी 20 वर्ष निवासी फाफाडीह, श्रीनिवास पटेल 58 वर्ष निवासी कम्यूनिटी हाॅल कबीर नगर, हर्ष मिश्रा 23 वर्ष निवासी जमराव बाड़ा ब्राम्हणपारा, हितेश चौधरी 24 वर्ष निवासी गोढ़ी मंदिर हसौद, देवेश कुमार वर्मा 39 वर्ष निवासी राधास्वामी नगर पुरानीबस्ती, मनीष चौबे 48 वर्ष निवासी लीली चौक पुरानी बस्ती, भवानी लाल जायसवाल 23 वर्ष निवासी गोवर्धन नगर नेवरा, वीरू सिंगारे 18 वर्ष निवासी ग्राम टण्डवा दैहानपारा नेवरा, अंशु प्रभात वर्मा 23 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी तिल्दा नेवरा, गुलशन सोनकर 30 वर्ष निवासी भाठागांव, संजय साहू 19 वर्ष निवासी खदान बस्ती डंगनिया एवं इरफान चौहान निवासी ईदगाह भाठा शामिल है। इसके अलावा खम्हारडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story