कलाकारों ने सीएम को लिखा – कोरोना तो दूर, आर्थिक तंगी से ही मर जाएंगे कलाकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने कोरोना संकट से उबरने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आर्थिक सहायता मांगी है। कलाकारों का कहना है कि छत्तीसगढ़ की कुल आबादी का पांचवां हिस्सा कलाकार हैं, ऐसे में एक बड़ी जनसंख्या को आर्थिक सहायता की जरूरत है।
गौरतलब है कि गत दिनों राजनांदगांव में रहने वाली एक कलाकार पूजा साहू की बेहद साधारण बीमारी की वजह से मौत इसलिए हो गई, क्योंकि वह उपचार कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थी। लॉकडाउन के कारण कलाकारों का काम मिलना बंद हो गया है। ऐसे में कलाकार विभिन्न प्रकार से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ फिल्मों के जाने माने कलाकार, निर्देशक, रंगकर्मी पुष्पेंद्र सिंह और विक्रम राज ने मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा है -
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS