CG Election Result : किसने किया प्रतिद्वंदी का सूपड़ा साफ... और किसकी किस्मत दगा दे गई.. पढ़िए 10 चौंकाने वाले नतीजे

रमन द्विवेदी-रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक राज़ करने वाली भाजपा को 2018 में हार का सामना करना पड़ा था। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजनैतिक पंडितों की भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा जमा लिया। जबकि कांग्रेस अपने 75 पार के दावे के आस-पास भी भटकते हुए दिखाई नहीं दी। बीजेपी ने 54 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए पुराने सारे जीत के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जबकि कांग्रेस महज 34 सीटों पर ही सिमट गई। इस जीत में कई अनूठे रिकार्ड बने। कोई जीत में मतो के हाईएस्ट अंतर का रिकार्ड बना गया तो किसी ने सबसे कम मार्जिन से जीत का रिकार्ड बनाया। हम यहां ऐसी ही सबसे ज्यादा मतों और सबसे कम मतों से जीतने वाली पांच-पांच सीटों का रोचक आंकड़ा आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं।
बृजमोहन, ओपी ने बनाया रिकार्ड
बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने प्रतिद्वंदी को विशाल अंतर से हराते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। पहले नंबर पर रहे बीजेपी के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से 8 वीं बार विधायक बनने वाले बृजमोहन अग्रवाल। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुंदरदास को रिकॉर्ड 67851 वोटों से हराया। दूसरे नंबर पर रहे रायगढ़ से भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईएएस ओपी चौधरी। जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को 64446 के रिकॉर्ड अंतर से हराया। इस लिस्ट पर तीसरे नंबर पर रहे लोरमी से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया। चौथे पर नंबर पर रहे प्रदेश के पूर्व सीएम और राजनांदगाव से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को 45084 वोटों से शिकस्त दी। पांचवे नंबर पर रहे धरसींवा से भाजपा प्रत्याशी और छत्तीसगढ़िया फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा, जिन्होंने कांग्रेस की पूर्व सांसद और ट्रंप कार्ड मानी जा रही छाया वर्मा को 44341 वोटों से बड़ी मात दी।
आशा राम नेताम की जीत ने चौंकाया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जहां प्रत्याशियों ने अपने विरोधी को विशाल जनमत से हराया, तो कुछ प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिनकी किस्मत ने उनकी हार को जीत में परिवर्तित किया। इनमें पहले नंबर पर रहे कांकेर से बीजेपी प्रत्याशी आशाराम नेताम, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शंकर ध्रुव पर महज 16 वोटों से जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर रहे अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, जिन्होंने कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर सिर्फ 94 वोटों से जीत दर्ज की। तीसरे नंबर पर रहीं रायगढ़ सासंद और पत्थलगांव विस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आठ बार के विधायक रामपुकार सिंह पर 255 वोटों से जीत दर्ज की। चौथे नंबर पर रहे पाली तानाखार क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तुलेश्वर मरकाम, उन्होंने कांग्रेस के दुलेश्वरी सिदार पर 714 वोटों से जीत दर्ज की। पांचवे नंबर रहे गरियाबंद जिले के बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जनक लाल ध्रुव, इन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन राम मांझी पर 816 वोटों से जीत दर्ज की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS