CG News : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चालू होते ही अवैध परिवहन का व्यापार खुला, एमपी-सीजी बॉर्डर पर नाम मात्र की चेकिंग और जिम्मेदार अधिकारी गायब

CG News : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी चालू होते ही अवैध परिवहन का व्यापार खुला, एमपी-सीजी बॉर्डर पर नाम मात्र की चेकिंग और जिम्मेदार अधिकारी गायब
X

संजय यादव-कवर्धा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ बार्डर से धान का अवैध परिवहन की खबरें लगातार आती रही है। पिछले साल सैंकड़ों किंवटल धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी पकड़े गए थे। इस बार‌ भी धान का अवैध परिवहन होने की संभावना है लेकिन पुलिस की तैयारियां भगवान भरोसे ही चल रही है।

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र चिल्फी में जांच टीम की कड़ी निगरानी जरूरी है। लेकिन धान खरीदी को एक माह होने को है इसके बावजूद अभी तक चिल्फी में पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा कड़ाई से जांच नहीं की जा रही है। मंगलवार को हरिभूमि डॉट कॉम की टीम ने इसका जायजा लिया। इस दौरान चिल्फी में ना तो एक भी राजस्व अधिकारी मौजूद थे और ना ही पुलिस के जवान तैनात थे। केवल आबकारी के नुमाइंदे ही वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जिले में प्रशासन के नुमाइंदे धान का अवैध परिवहन रोकने में कितने गंभीर है।

Tags

Next Story