20 किलोमीटर दूर धरना देने को कहना तानाशाही पूर्ण रवैया : बृजमोहन अग्रवाल

20 किलोमीटर दूर धरना देने को कहना तानाशाही पूर्ण रवैया : बृजमोहन अग्रवाल
X
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बूढ़ा तालाब धरना स्थल को बदल कर नया रायपु​र में किए जाने पर कहा कि रायपुर से 20 किलोमीटर दूर धरना स्थल को परिवर्तित करने का आदेश पूरी तरह तानाशाही पूर्ण है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बूढ़ा तालाब धरना स्थल को बदल कर नया रायपु​र में किए जाने पर कहा कि रायपुर से 20 किलोमीटर दूर धरना स्थल को परिवर्तित करने का आदेश पूरी तरह तानाशाही पूर्ण है। संगठन के लोगों के कार्यों की समीक्षा करके संगठन को मजबूत करने के लिए प्रभारियों का नाराजगी व्यक्त करना स्वाभाविक है। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपना आपा खो दिया है, जनता की बातों को सुना नहीं जा रहा है। अब मुख्यमंत्री का चेहरा नायक का नहीं खलनायक का सामने आ गया है। गौठान के लिए डीएफओ का सस्पेंड होना इससे ज्यादा मजाक और क्या है। छत्तीसगढ़ के कोयला खदानों को ठेके पर देकर व अपने लोगों को उपकृत करके सरकार चल रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा पीएम मोदी हैं। भाजपा अब भाजपा के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, किसी व्यक्ति के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

Tags

Next Story