basketball: "अस्मिता" खेलो इंडिया महिला बास्केटबाॅल लीग का आयोजन, दो शहरों में खेले जायेंगे मैच

basketball: अस्मिता खेलो इंडिया महिला बास्केटबाॅल लीग का आयोजन, दो शहरों में खेले जायेंगे मैच
X
राजनांदगांव में आयोजित इस लीग में स्थानीय 35 बालिका टीमों के भाग लेने की आशा है। राजनांदगांव में यह लीग दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर.....

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राजनांदगाव जिले (Rajnandgaon district)में खेलो इंडिया द्वारा देश के पचास शहरों में एक साथ अस्मिता खेलो इंडिया महिला बास्केटबाॅल लीग(Asmita Khelo India Women's Basketball League) का आयोजन किया जा रहा है। उन पचास शहरों में एक साथ इस लीग का आयोजन 27 से 29 अगस्त 2023 तक किया जाना है। इस लीग में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका खिलाड़ी (Girl players)भाग लेंगी। खेलो इंडिया द्वारा विभिन्न खेलो में यह लीग 150 शहरों में आयोजित की जा रही है।

राज्य के दो शहरों में आयोजन

छतीसगढ में यह लीग बास्केटबाॅल की नर्सरी राजनांदगांव एवं भिलाई (Rajnandgaon and Bhilai)में आयोजित की जावेगी। 3x3 फार्मेट में राजनांदगांव में आयोजित इस लीग में स्थानीय 35 बालिका टीमों के भाग लेने की आशा है। राजनांदगांव में यह लीग दिग्विजय स्टेडियम (Digvijay Stadium in Rajnandgaon)में आयोजित की जाएगी। खेलों इंडिया द्वारा इस लीग का आयोजन महिलाओं में खेलों के विकास, महिला एथलीटों (women athletes)को सशक्त बनाने और खेलों में समानता को बढ़ावा देने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए की जा रही है।

Tags

Next Story