CG Politics : रायपुर पहुंचे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, बोले- बघेल बताएं अपना कार्यकाल ढाई साल आगे कैसे बढ़वा लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बुधवार की शाम पांच बजे प्रचार का समय समापत हो जाएगा। मंगलवार को बीजेपी के स्टार प्रचारक और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मिडिया से बातचीत करते हुए सीएम सरमा ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला।
जो 500 नहीं दे पाए वो 15 हजार कैसे देंगे
पत्रकारों से बातचीत करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि, बीजेपी ने पाना घोषणा पत्र जारी दिया है जिसको देखकर भूपेश बघेल जी नर्वस हो गए हैं इसलिए दीपावली के दिन उन्होंने महिलाओं को सलाना 15000 रूपये देने की घोषणा की है। भूपेश बघेल जी और उनकी पार्टी ने 2018 में बोला था कि, 500 रुपये महीना महिलाओं को देंगे लेकिन 2018 का वादा इन 5 सालों में नहीं निभाया। सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, जो 500 रूपये नहीं दे सकता है वह सालाना 15 हजार रुपए कैसे दे पाएगा। इस चुनाव में कांग्रेस सरकार की बौखलाहट साफ-साफ दिखाई दे रही है, सबको पता चल गया है कि, अब इनकी कहानी खत्म हो चुकी है और कांग्रेस सरकार बैकफुट में आ चुकी है। बीजेपी की सरकार बनने वाली है, इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार 100% छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी।
सनातन का जयगान करना मेरा काम
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि, हिमंता बिस्व सरमा आते हैं और धर्म के नाम पर लड़ा कर चले जाते है। कांग्रेस के इस आरोप पर असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि,सनातन का जयगान करना ही मेरा काम है। जब भी मुझे मौका मिलता है चाहे वह चुनाव हो, शादी हो, पर्व हो और व्यक्तिगत संबंध हो, मैं हर जगह दो शब्द जरूर सनातन के बारे में बोल कर जाता हूं। सनातन के बारे में बोलना देश में गुनाह है क्या और मैं यहां नही बोलूं तो फिर पाकिस्तान या बांग्लादेश के बारे में बोलूं क्या।
भूपेश बघेल जी बताएं... दिल्ली में कितना पैसा भेजा
प्रदेश में धान के बाद महादेव सट्टा ऐप दूसरा और प्रमुख मुद्दा बन चूका है, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई नेता महादेव सट्टा ऐप पर सीएम भूपेश बघेल को घेर चुके हैं। असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल जी पहले तो ढाई साल के लिए सीएम बने थे फिर ढाई साल का एक्सटेंशन कैसे मिल गया क्या एग्रीमेंट क्या हुआ बताएं। यह सब बिना कुछ लेनदेन के हो गया क्या, बार-बार घोटाला कर रहे हैं कोयला से, दारू से लेकर बाबा भोलेनाथ तक आपने घोटाला किया है। अपने लिए जो किया वो सो किया लेकिन दिल्ली में कितना पैसा भेजे और छत्तीसगढ़ का रुपया देश में कहां-कहां गया। यह पूरा हिसाब भूपेश बघेल जी आपको चुनाव में जनता के सामने हिसाब देना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS