Assembly Elections: नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान, दोनों ही पार्टियों को बताया जनविरोधी

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने प्रेस नोट (press note) जारी कर आने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) का बहिष्कार (boycott) करने का ऐलान किया है। भाजपा (BJP) के साथ कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए चुनाव (election) के समय दोनों पार्टियों को मार भगाने का जिक्र किया है और दोनों ही पार्टियों पर आरोपों की झड़ी (barrage of allegations) लगाई है।

बता दें कि, पश्चिम डिविजन कमेटी (West Division Committee) के सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे(pamphlet) में कांग्रेस सरकार पर 2018 के घोषणा पत्र (2018 manifesto) में किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया गया है। शराबबंदी (Liquor ban), तेंदूपत्ता दर बढ़ोत्तरी से जुड़े वादों के अलावा राज्य को कर्जदार बनाने, 5 साल में 54 कैम्प खोलकर बस्तर को छावनी में तब्दील करने, हवाई बमबारी (air bombardment) , ताड़बल्ला, सिलगेर में नरसंहार (massacre in Silger), जेलों में बन्द आदिवासियों की रिहाई का झूठा प्रचार, आरक्षण में कटौती, बैलाडीला की पहाड़ियों (Bailadila hills) को बिना ग्राम सभा के अडानी (Adani) को लीज पर देकर आदिवासियों के शोषण का उन्होंने आरोप लगाया है।
कांग्रेस और भाजपा को बताया जनविरोधी पार्टी
वहीं भाजपा (BJP) पर भी महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार, जीएसटी, बेरोजगारों से नौकरी के झूठे वादे, किसानों की कर्जमाफी का झूठा वादा और देशभर में 11 लाख आदिवासियों को बेदखल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोनों ही पार्टियों को जनविरोधी (anti-people) करार देते हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) के बहिष्कार (boycott ) करने का ऐलान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS