Assembly Elections : संवेदनशील- अति संवेदनशील बूथों की संख्या इस बार 300 के पार,निगरानी के लिए 3 हजार से ज्यादा कैमरे, प्रशासन जुटा तैयारियों में

रायपुर। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections)को देखते हुए पुलिस (police) व जिला प्रशासन की टीम(district administration teams) तैयारियों में जुट गई है। तैयारियों के अंतिम चरण में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। बताया गया है, इस बार पिछले चुनाव की तुलना में अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की संख्या 300 से ज्यादा है। पहले संख्या 254 के आसपास थी, इस बार संख्या बढ़ने पर अब यहां कैमरे तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग (police department ) के एक अफसर के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में 3 हजार से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, कैमरों के लिए जिला प्रशासन ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिन जगहों को संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में शामिल किया गया है, वहां की बूथों में दस-दस कैमरों की मदद लेकर चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एक प्रशासनिक अफसर के मुताबिक थानेवार इलाकों की जानकारी लेने के बाद बूथों को सूचीबद्ध किया गया है। ऐसे इलाके जहां पर शांति व्यवस्था कभी भी प्रभावित हो सकती है, उन जगहों पर भी कैमरों के अलावा पुलिस के साथ चौकसी बढ़ाने की तैयारी है। पिछले साल 254 संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या में इजाफा हुआ है। एएसपी नीरज चंद्राकर के मुताबिक मतदान केंद्र तय होने के बाद पुलिस अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। जरूरत के हिसाब से कैमरा लगाने कहा जा रहा है।
जारी किया जाएगा हेल्पलाइन नंबर
संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों में बारिकी नजर रखने के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी पर होने पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत मिलते ही बूथ पर कार्रवाई होगी। डायल 112 में हेल्प डेस्क होने के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से अलग से नंबर जारी कर दिया जाएगा।
शांति भंग होने वाले इलाके भी लिस्टेड
चुनावी सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर व एसएसपी की संयुक्त बैठक में शहर के कुछ ऐसे इलाकों में भी निगरानी बढ़ाने को कहा गया है जहां पर शांति भंग होने के आसार है। इसके लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी नजरें जमाई गई है। अभी तक 50 से ज्यादा पोस्ट सोशल मीडिया से हटाकर आईडी को लोकेट किया गया है। डीएसबी व सायबर सेल यूनिट को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS