कांग्रेस पर जन घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप, कहा आक्रोश को दबाने सीएम ने शिगूफा छोड़ा

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में किए वादे तो पूरे किए नहीं है, अब जनता के आक्रोश को दबाने मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न घोषणाओं का शिगूफा छोड़ा है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री आपके जन घोषणा पत्र में किए वादे पूरे होने की जनता बाट जोह रही थी, परंतु 4 वर्ष में वादे पूरे नहीं किए। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष टीएस सिंह देव चुनाव न लड़ने की घोषणा करते घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी विधानसभा में आपने पिछले वर्ष जो घोषणाएं की थी, उसमें से अधिकतर योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति अब तक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। भेंट मुलाकात के दौरान जनता के आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री जी जगह-जगह घोषणाएं करके आए हैं। उन घोषणाओं के लिए पैसा कहां से आएगा और मार्च के बाद 5 महीने में आप अपनी की घोषणाओं में से कितना पूर्ण कर पाएंगे इसमें संदेह है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS