विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर : पाटन से होगी शुरूआत, सीएम समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत...

विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर : पाटन से होगी शुरूआत, सीएम समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत...
X
विधानसभा चुनाव जितना नजदीक आता जा रहा है, उतना कांग्रेस सरकार अपने कार्यों को लेकर सक्रिय होती जा रही है। इसी कड़ी में आज से विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हो रही है।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- विधानसभा चुनाव जितना नजदीक आता जा रहा है, उतना कांग्रेस सरकार अपने कार्यों को लेकर सक्रिय होती जा रही है। इसी कड़ी में आज से विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत हो रही है। इसके लिए पाटन के कुर्मी भवन में सुबह 11 बजे से शिविर को शुरू कर दिया जाएगा। इस खास मौके पर विधानसभा चुनाव के हर पहलू पर विशेषज्ञ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने वाले है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। पाटन के बाद 17 जून को राजधानी रायपुर में भी प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा।

चुनाव के लिए वर्चुअल बैठक हुई थी...

बता दें, प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत होने से पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की गुरुवार को वर्चुअल बैठक हुई थी। यह बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे। इस बैठक में चुनाव की तैयारी पर ध्यान दिया गया था। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर पर भी अहम चर्चा की गई थी।

Tags

Next Story