आज से विधानसभा सत्र : इस दिन बजट पेश करेंगे सीएम, 24 दिन के सत्र में होंगी 14 बैठकें

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है। सत्र 24 मार्च तक चलेगा, इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बजट सत्र के संबंध में कहा, सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से होगी। 3 मार्च को विधानसभा सदस्य राज्यपाल को धन्यवाद देंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2023-24 का बजट 6 मार्च को पेश करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा हाईटेक होने जा रही है। विधानसभा संबंधी तमाम सूचनाएं अब मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी। विधानसभा एप की लांचिंग के बाद आम जनता भी सीधे विधानसभा की सूचनाओं और कार्यों की जानकारी रख सकेगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अपना बजट भाषण सीधे टेबलेट से पढ़ेंगे और इसकी जानकारी अन्य सदस्यों को भी लैपटॉप स्क्रीन या टेबलेट के जरिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा 1 मार्च को ही द्वितीय अनुपूरक मांग पेश की जाएगी। बजट पेश करने के बाद होली अवकाश के कारण सत्र 13 मार्च से दोबारा शुरू होगा। इस दौरान बजट पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी।
अब तक आ चुके हैं 1730 प्रश्न
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं। तारांकित प्रश्न 889, अतारांकित प्रश्न 841 हैं। 57 ध्यानाकर्षण सूचना, 23 शून्यकाल आए हैं। साथ ही इस बार के सत्र में छत्तीसगढ़ नगर पालिक (संशोधन) विधेयक पारित होने की संभावना है। कोरोना के चलते विधानसभा में दर्शकों का प्रवेश प्रतिबंधित था, लेकिन बजट सत्र में दर्शक दीर्घा को फिर से खोला जा रहा है। पहले की तरह विधानसभा में दर्शक भी कार्यवाही को लाइव देख सकेंगे।
मोबाइल एप की लांचिंग आज
छत्तीसगढ़ भाषण विधानसभा का मोबाइल एप बुधवार को लांच होगा। इसमें बजट का प्रश्न-उत्तर विधानसभा सदस्यों और सभा के कार्यों से जुड़े लोगों को उपयोग के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा। एप में राज्यपाल का अभिभाषण और बजट भाषण भी देख सकेंगे।
हंगामेदार होगी बजट सत्र की कार्रवाई
यह बजट सत्र की कार्रवाई हंगामेदार होगी। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। सत्तापक्ष आक्रामक रणनीति के साथ विपक्षी हमलों का सामना करेगा।
धारा 144 लागू
वहीं बजट सत्र को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। बजट सत्र के दौरान 1 मार्च से 24 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगा। इसमें ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट तक, अवंतिबाई चौक से व्हीआईपी तिराहा-जीरो प्वाईंट तक, बरोदा चौक से जीरो प्वाईंट तक और कचना मोड से धनेली मोड तक धारा 144 लागू है। विधानसभा क्षेत्र को सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस और अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS