वेतन विसंगति-पदोन्नति मामले को लेकर सहायक शिक्षक कल जाएंगे शिक्षण संचालयनाल

वेतन विसंगति-पदोन्नति मामले को लेकर सहायक शिक्षक कल जाएंगे शिक्षण संचालयनाल
X
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल 27 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय जाकर आला अधिकारियों से मुलाकात करेगा। वेतन विसंगति दूर करने और पदोन्नति के मामले में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की जाएगी।

रायपुर हरिभूमि न्यूज: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल 27 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय जाकर आला अधिकारियों से मुलाकात करेगा। वेतन विसंगति दूर करने और पदोन्नति के मामले में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की जाएगी।

सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और पदोन्नति के मसले को लेकर राजधानी के कलेक्टोरेट गार्डन में शनिवार को प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अंतर्विभागीय समिति की रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई गई। सदस्यों का कहना है, प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति दूर करने बनाई गई अंतर्विभागीय कमेटी को 3 माह के अंदर अपनी रिपोर्ट शासन को देनी थी, पर डेढ़ साल बीतने के बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी, इसके कारण सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो सकी है।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि वेतन विसंगति मुद्दे पर साढ़े 4 साल से हर स्तर पर लड़ाई लड़ी है। सदन तक हमारी मांगों को विधायकों द्वारा उठाया गया, विभाग के अधिकारियों से मांगों के संबंध में लगातार चर्चा हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सहायक शिक्षकों की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनकर जल्द निर्णय देने की आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिसके कारण प्रदेशभर के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है। राज्य शासन से आग्रह है कि जल्द वेतन विसंगति दूर की जाए और एक सूत्रीय मांग को संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन कर सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन, विभागीय अधिकारी की होगी ।

बैठक में ये रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट, कोषाध्यक्ष छोटेलाल साहू, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, सिराज बक्श, शेषनाथ पांडे, राजू टंडन, ईश्वर, हेम कुमार साहू समेत प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story