आश्वासन नहीं चाहिए समाधान : कर्मचारी - वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का जोरदार प्रदर्शन

मनोज गोयल - केशकाल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन के प्रांतव्यापी चरणबद्ध आंदोलन आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन का आगाज विकासखंड मुख्यालय केशकाल में किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी - अधिकारी फेडरेशन विकास खण्ड स्तरीय केशकाल के अनुविभागीय अधिकारी को सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी एकत्र होकर प्रदर्शन किया,और सातवें वेतनमान में वृद्धि और 5% लंबित महंगाई भत्ता चार स्तरीय वेतनमान देने वेतन विसंगति के लिए गठित हुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को सौंपा दिया।
18 मार्च को निकाली जाएगी रैली
दरअसल ,पंडरी बस स्टैंड रायपुर को धरना स्थल घोषित करने की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जोरदार नारेबाजी की और रैली निकालकर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी एस.एल. सिन्हा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। वहीं शनिवार के आंदोलन पश्चात अगले चरण के आंदोलन 18 मार्च को प्रांत व्यापी विशाल रैली राजधानी रायपुर में निकाली जाएगी।
रैली में ये लोग थे शामिल
बस्तर संभाग से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी अधिकारी रैली में सम्मिलित होंगे। शनिवार को इस ध्यानाकर्षण प्रदर्शन आंदोलन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला कोंडागांव सह संयोजक लोकेश गायकवाड विकासखंड केशकाल के संयोजक प्रकाश साहू ,खंड शिक्षा अधिकारी प्रभु लाल कैमरो सहायक खंड शिक्षा अधिकारी माखनलाल कोमरा रोशन हिरवानी गिरजाशंकर साहू ,अनुराग ठाकुर बनिया राम कुंजाम, भुनेश्वर यादव ,राजेश उइके, शोएब अली ,कुलेश्वर दिनेश नाग और सभी विभाग के कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सभी संगठन के अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS