CG NEWS: ऐतिहासिक जीत के बाद दंतेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेने पहुँचे अटामी, बोले- भ्रष्टाचार से हुए कार्यों की जांच और रेलिंग पर चलेगा बुलडोजर

CG NEWS: ऐतिहासिक जीत के बाद दंतेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेने पहुँचे अटामी, बोले- भ्रष्टाचार से हुए कार्यों की जांच और रेलिंग पर चलेगा बुलडोजर
X
दंतेवाड़ा जिले के नवनिर्वाचित विधायक चैतराम अटामी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बस्तर की आराध्या देवी दंतेश्वरी माँ का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की मनोकामना की। इस दौरान भाजपा के दंतेवाड़ा प्रभारी श्रीनिवास मद्दी भी मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर...

पंकज सिंह भदौरिया-दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के नवनिर्वाचित विधायक चैतराम अटामी ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बस्तर की आराध्या देवी दंतेश्वरी माँ का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की मनोकामना की। इस दौरान भाजपा के दंतेवाड़ा प्रभारी श्रीनिवास मद्दी भी मौजूद थे। दंतेवाड़ा जिले के सैकड़ों भाजपाईयों ने दंतेवाड़ा विधानसभा में ऐतिहासिक 16688 वोटों की जीत का जमकर जश्न मनाया। इस दौरान विधायक चैतराम अटामी का दंतेवाड़ा जिले के समस्त भाजपाईयों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए विधायक को लड्डुओं से तौल दिया। बता दें कि, विधायक चैतराम ने अब तक के हुए चुनाव में सबसे बड़ी जीत दंतेवाड़ा विधानसभा में दर्ज की है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम

दंतेश्वरी मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अटामी ने कहा कि मैं दंतेवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ और पूरे 05 वर्षों तक दंतेवाड़ा की सेवा करूंगा। इस दौरान दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस कार्यकाल में बीते वर्षों में डीएमएफ(DMF) मद के दुरुपयोग के बड़े-बड़े मामले उठे, जिसका विरोध चैतराम अटामी की अगुवाई में सड़क से कलेक्ट्रेट घेराव तक कई बार भाजपाईयों ने किया। इन्हीं में से निर्माणाधीन कार्यों में दंतेवाड़ा के हृदयस्थल में दंतेश्वरी सरोबर पर जबरन 14 लाख रुपये की लागत से रैलिंग निर्माण का मामला भी उठा था, जिसे औचित्यहीन काम बताया गया। इसके बावजूद प्रशासन ने तमाम जनविरोध को रौंदते हुए जबरन इस रैलिंग को बनवा दिया था। इस पर आज अटामी ने स्पष्ट शब्दों में मीडिया से कहा कि, हमारी सरकार में हर भ्रष्टाचार की फाइल खुलेगी साथ ही अगर पब्लिक का विरोध हुआ तो रैलिंग भी उखड़ेगी।

अतुल्य दंतेवाड़ा भी निशाने में आ सकता है

बता दें कि, दंतेवाड़ा जिले में बीते 02 वर्षो में जमकर DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड) से काम हुए। इन्हीं कामों पर ग्राम पंचायतों में पेशा कानून जैसे नियमों को रौंदकर ठेकेदारी प्रथा हावी रही तो वहीं दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर में कॉरीडोर निर्माण हो या तालाब गहरीकरण सभी में एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। आने वाले दिनों में जिस तरह से भाजपा सरकार सभी जगह उत्तरप्रदेश मॉडल की तरह भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार से लिप्त प्रशासनिक तंत्र पर बुलडोजर कार्यवाही कर रही है दंतेवाड़ा जिला पर भी जांच की आंच पड़ सकती है।

Tags

Next Story