खा लिया जंगली जहरीला मशरूम : एक ही परिवार के 7 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक में आने वाले ग्राम उमरिया गांव में फूड पॉइज़निंग की चपेट में आकर एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए। जंगल का जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए हैं। सूचना मिलने पर 108 टीम ने सभी लोगों का बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेंगाखार में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार उमरिया में निवास करने वाले जगमोहन साहू (50 साल), दुखिया बाई (21 साल), फूलवती (60 साल), भारती साहू (26 साल), कमलेश्वरी साहू (17 साल), पारुल साहू (19 साल) और गायत्री साहू (18 साल) परिवार के लोगों ने घर में मशरूम बनाकर खाए थे। उसके बाद अचानक सभी की तबियत खराब होने लगी। सूचना मिलने पर तत्काल 108 के पायलट रोहित धुर्वे, ईएमटी तेजलाल तलवरे गांव पहुचकर उनका प्राथमिक उपचार कर, परिवार के 7 सदस्यों को पीएचसी रेंगाखार में भर्ती कराया हैं। जहां आगे का उपचार अब डॉक्टर कर रहे हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS