Big News : नक्सली कैंप पर फोर्स का हमला, माओवादी शहीदी सप्ताह पर भारी पड़े जवान

Big News : नक्सली कैंप पर फोर्स का हमला, माओवादी शहीदी सप्ताह पर भारी पड़े जवान
X
जवानों के जबरदस्त हमले से घबराए नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा/ बीजापुर। नक्सली द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान के आज डीआरजी और किरंदुल थाने के जवानों ने गुनियापाल में नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पोडिया का स्मारक नक्सलियों ने यहां लगा रखा था। कुछ पर्चे भी फेंके गए थे।

बता दें कि यह नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का पहला दिन था। इस घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने की है।

बीजापुर इलाके से खबर है कि यहां भी माओवादी कैंप पर फोर्स ने हमला किया है। जबरदस्त हमले से घबराए नक्सली कैंप छोड़कर भाग गए। मौके से 3 टेंट, 10 पिट्ठू, 1 कुकर बम, कुछ दवाइयां, माओवादी साहित्य, दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए गए हैं। यह घटना तोयनार थाने के गुमनेर जंगलों की है। यहां फोर्स की सर्चिंग जारी है।

Tags

Next Story