आप पर अटैक: कवासी लखमा ने कहा…फर्जी बात करने वाली पार्टी की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं

आप पर अटैक: कवासी लखमा ने कहा…फर्जी बात करने वाली पार्टी की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं
X
अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। ये लोग वोट पाने के लिए कुछ भी बोलेंगे। छत्तीसगढ़ में किसानों का राज है। पंजाब में समर्थन मूल्य से ज्यादा पर खरीदी कर रहे हैं क्या ? कल पेश होने वाले बजट और अजय चंद्राकर को लेकर क्या बोले कवासी, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। आम आदमी पार्टी के धान का ज्यादा रेट देने के दावों पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार किया है। लखमा ने भड़कते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। ये लोग वोट पाने के लिए कुछ भी बोलेंगे छत्तीसगढ़ में किसानों का राज है। पंजाब में समर्थन मूल्य से ज्यादा पर खरीदी कर रहे हैं क्या? दिल्ली में जब कोरोना था तो छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन दिया, केजरीवाल छत्तीसगढ़ को झाड़ू देकर जायेंगे। फर्जी बात करने वाली पार्टी की छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं है।

छत्तीसगढ़ का नंबर वन बजट पेश होगा

कल पेश होने वाले बजट पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बजट में मुख्य रूप से किसान पर फोकस पर रहेगा। किसान मजबूत होंगे तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। अब तक का सबसे अच्छा बजट होगा। कल छत्तीसगढ़ का नंबर वन बजट पेश होगा। छत्तीसगढ़ को छूने वाला बजट होगा। 15 सालों तक भाजपा ने छग की परंपरा संस्कृति को पहचान नहीं दिला पाई। कल भूपेश बघेल के पिटारे में सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ होगा।

अजय चंद्राकर अब थरथराने लगे हैं

बजट पर अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अजय चंद्राकर को वजन नहीं देती। अजय चंद्राकर अब थरथराने लगे हैं। ऐसे थरथराने और हिलने वालों का क्या भरोसा। उनकी टिकट भी पक्की नहीं है।

Tags

Next Story