CG Poliics : बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, सीएम बोले- बृजमोहन के आगे किसी को गुंडा कहना.. गुंडा शब्द का अपमान

CG Poliics : बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, सीएम बोले- बृजमोहन के आगे किसी को गुंडा कहना.. गुंडा शब्द का अपमान
X
बृजमोहन जी तो वो हैं जिन्होंने सन 2000 में स्वयं मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था. कांग्रेसी गुंडे हैं वाले बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न शुरू होने के बाद राजनितिक पार्टियां दूसरे चरण के चुनावी प्रचार में जुट गयी हैं। गुरुवार को पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल चुनावी प्रचार के लिए बैजनाथ पारा गए हुए थे, जहां कुछ युवकों के दल ने उनसे धक्का-मुक्की और फिर फरार हो गए।बृजमोहन अग्रवाल पर हमला होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। थाने में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी पहुंच गए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के मेयर एजाज ढ़ेबर और अनवर ढ़ेबर पर हमले का आरोप लगाया है। पुरे मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान देते हुए बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कसा है और उन्हें 2000 की घटना याद दिलाते हुए बोले बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन जी तो वो हैं जिन्होंने स्वयं मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था।

पूरे प्रदेश में मेरी सभाओं की डिमांड है

सीएम भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए रायपुर हैलीपैड से कसडोल रवाना हो रहे थे और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, पूरे प्रदेश से सभाओं के लिए डिमांड आ रही है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण है। बृजमोहन अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है। बृजमोहन जी तो वो हैं जिन्होंने सन 2000 में स्वयं मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था। कांग्रेसी गुंडे हैं वाले बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल के सामने किसी को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान है। जनता सब समझती है और अब जनता के सामने उनकी ऐसी राजनीति नहीं चलेगी।

ओपी चौधरी को जिताने की क्या जरुरत हैं, केंद्र में कोई बड़ा पद दें-दें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायगढ़ दौरे पर हैं जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ओपी चौधरी और विष्णुदेव साय को आप जिताओ मैं इन्हे बड़ा आदमी बनाऊंगा वाले बयान पर तंज कसते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बड़ा आदमी बनाने के लिए उन्हें जिताने की क्या जरूरत है, गृहमंत्री जी उन्हें केंद्र में कोई बड़ा पद दे दें। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, ओपी चौधरी रमन सिंह के खास हैं और रमन अडानी के खास हैं। अडानी की बात ना तो नंबर वन टाल सकते हैं और ना ही नंबर दो, पिछली बार ओपी चौधरी को खरसिया की जनता ने नकार दिया था, इस बार रायगढ़ की जनता भी उन्हें नकार रही है।

Tags

Next Story