महिला सरपंच पर हमला : उपचुनाव जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान मारपीट...

महिला सरपंच पर हमला : उपचुनाव जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान मारपीट...
X
उपचुनाव में जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान गांव के 7-8 लोगों ने मारपीट की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच आशा बाई बघेल ने रात में ही मामले की शिकायत करने अर्जुनी थाना पहुंची। थाने में सरपंच आशा बाई बघेल ने मारपीट और हमले की शिकायत दर्ज...

धमतरी। धमतरी के सिवनी पंचायत में निर्वाचित महिला सरपंच पर बीती रात हमला का करने का मामला सामने आया है। साथ ही उपचुनाव में जीत के बाद विजय जुलूस के दौरान गांव के 7-8 लोगों ने मारपीट की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच आशा बाई बघेल ने रात में ही मामले की शिकायत करने अर्जुनी थाना पहुंची। थाने में सरपंच आशा बाई बघेल ने मारपीट और हमले की शिकायत दर्ज कराई। दूसरे पक्ष ने भी मामले की शिकायत थाने में की है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 8-8 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया।

Tags

Next Story