सपरिवार जान देने की कोशिश : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खा लिया जहर, सभी अस्पताल में भर्ती

सपरिवार जान देने की कोशिश : एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खा लिया जहर, सभी अस्पताल में भर्ती
X
जहरीला कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने वालों में दो महिला और दो पुरुष है। बताया जा रहा है कि, पारिवारिक विवाद के बाद घर के सदस्यों ने गुस्से में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

बेमेतरा । छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला कीटनाशक दवा खाकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद सभी को भाटापारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है और सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। जहरीला कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने वालों में दो महिला और दो पुरुष है। बताया जा रहा है कि, पारिवारिक विवाद के बाद घर के सदस्यों ने गुस्से में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची । मामला नांदघाट थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के चिचोली गांव में रहने वाले एक परिवार ने बीती रात को आपसी विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर परिवार के सदस्यों ने एक साथ घर में रखे जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद दो महिला और दो पुरुषों की हालत बिगड़ने लगी। जिसे आनन - फानन में सभी पीड़ितों को भाटापारा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बलौदाबाजार जिला रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story