रिवॉल्वर के बल पर शादी की कोशिश : युवती के घर घुसकर धमकाने वाला बदमाश साथी समेत गिरफ्तार

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। शादी से मना करने पर रिवॉल्वर लेकर घर में घुसकर महिलाओं को डराने धमकाने वाले नशेड़ी युवक को पुलिस ने साथी संग गिरफ्तार किया है। जिस समय आरोपी युवक घर मे घुसा था उस समय घर मे केवल महिलाएं थीं। युवक के हाथों में रिवॉल्वर देख महिलाएं दहशत में आ गई थीं। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को रिवॉल्वर समेत घर से एवं मौका देख फरार उसके साथी को घेराबंदी कर धर दबोचा। इस मामले में अवैध रूप से रिवॉल्वर बेचने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार एक वर्ष पूर्व परवेज कुरैशी उर्फ सोनू बरेजपारा निवासी सैय्यद निशाद उर्फ आर्या खान आ सैय्यद बदरे आलम के साथ अपनी छोटी बहन की शादी का रिश्ता लेकर गया था। वहाँ जाने के बाद लड़की पक्ष को पता चला कि लड़का नशेड़ी है। जिसके बाद उन्होंने वहाँ शादी करने से मना कर दिया।
रात 9 बजे घर में घुसा बदमाश
शादी कटने के बाद आर्या खान अक्सर फोन करके लड़की पक्ष पर शादी करने का दबाव बनाता था। चूंकि लड़की पक्ष उसके नशे के बारे में जानता था इसलिए वो लोग बार-बार शादी के लिए मना कर देते थे। बार-बार शादी से मना करने के बाद युवक तैश में आ गया और अपने साथी शाहिद अंसारी आ मकबूल अंसारी 20 वर्ष कलामपारा सोनपुर कला के साथ रात 9 नौ बजे लड़की पक्ष के घर आ धमका।
घर की महिलाओं ने दिखाई हिम्मत
इस दौरान उसने अपने पास रखा रिवॉल्वर लहराते हुए घर में मौजूद महिलाओं को धमकाने लगा। इस बात की जानकारी मिलने के बाद घर पहुँचते ही सोनू के ऊपर युवक ने रिवॉल्वर तान दिया और शादी का दबाव बनाते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान घर की महिलाओं ने हिम्मत जुटाकर युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दे दी। इस घटना के दौरान युवक का साथी मौका देख फरार हो गया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने रिवॉल्वर समेत युवक को पकड़ने के बाद घेराबंदी कर भाग रहे उसके साथी को भी धर दबोचा।
रिवाल्वर बेचने वाला भी पकड़ा गया
पूछताछ के दौरान इन्होंने आठ हजार रुपये लेकर रिवॉल्वर मुहैय्या कराने वाले युवक का भी नाम कबूला। जिसके आधार पर पुलिस ने बांधपारा सोनपुर कला निवासी अर्जुन गिरी आ संतोष गिरी 21 वर्ष को धर दबोचा। इस मामले में तीनों युवकों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 458 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह एएसआई अलंगो दास समेत पुलिस के जवान शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS