ढाई साल के मासूम की हत्या का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिलासपुर. ढाई साल के मासूम की हत्या का प्रयास मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रतनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. रतनपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है.
रतनपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज पढ़िए...
प्राथी भाउराम यादव पिता स्व गेंदराम यादव उम्र 65 साल पता गिधौरी थाना रतनपुर द्वारा प्रथम सुचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 21.12.2021 को सुकह 07:00 बजे आरोपी प्रदीप यादव द्वारा परिवारिक विवाद को लेकर ढाई साल की बच्चा मयंक यादव की हत्या करने के इरादा से बास के बड़े से बच्चे के सिर में प्राण घातक चोट पहुंचाया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 625 / 2021 धारा 307 मादपि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया. आरोपी घटना के बाद से लूक छिप रहा था फरार था. जिसे आज रतनपुर पुलिस द्वारा ग्राम गिधौरी से घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप यादव पिता भाउराम यादव उम्र 30 साल निवासी गिधौरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 को पकड़कर पूछताछ किया. जो अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी को विधिवत दिनांक 23.12.2021 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. आरोपी का गिरफ्तारी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशन पर सउनि जितेंद्र यादव रामलाल सोनवानी आर सचिन तिवारी की भूमिका रही.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS