फिल्मी अंदाज में लोहा चुराने की कोशिश : पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, अब खा रहे जेल की हवा

फिल्मी अंदाज में लोहा चुराने की कोशिश : पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा, अब खा रहे जेल की हवा
X
लौह नगरी किरंदुल में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने चौकीदार को धारदार हथियार दिखाकर लोहा चुराने की कोशिश की। पुलिस ने धर दबोचा,अब चोर हैं जेल के अंदर। पढ़िए पूरी खबर.....

विप्लव मल्लिक- दंतेवाड़ा/ किरंदुल। छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल शहर में लोहा तस्कर गिरोह के हौसले बुलंद हैं। आए दिन एनएमडीसी क्षेत्र से भारी मात्रा में लोहा चोरी हो रही है। नवनिर्मित एस पी थ्री प्रोजेक्ट से भी भारी तादाद में लोहा तस्कर लोहा चोरी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीबन 12 बजे तीन लोगो ने CG 18 L 3013 पिकप में लोहे के बीम प्लेट को चोरी कर रहे थे। जब चौकीदार ने रोकने की कोशिश की तो उसे धारदार हथियार दिखाकर मोबाइल छीनकर वहीं बैठा दिया गया। दूसरे चौकीदार ने अपने सुपरवाइजर को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और पुलिस ने रात के 1 बजे मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर घटनास्थल से पिकअप के साथ चोरों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपी में कमलेश कुंजाम, पिता लिंगा कुंजाम उम्र 27 वर्ष ग्राम किलेपाल, लक्ष्मण करती, पिता मंगल करती उम्र 19 वर्ष ग्राम मदारी, अरुण ताती, पिता शोमारू उम्र 22 वर्ष ग्राम पटवारी पारा किरंदुल, शामिल हैं। पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Tags

Next Story