CG News- रसूखदारों के इशारे पर लीज वाली जमीन खाली कराने की कोशिश, पुलिस पर लगे गरीब परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप... परिवार समेत जान देने की चेतावनी

एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ मोहला में पुलिस विभाग और पूरा प्रशासनिक सिस्टम इस समय विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को शांति और सौहार्द्र पूर्ण व्यवस्था में संपादन कराने के लिए दिन-रात लगा हुआ है। इसी बीच मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के चिल्हाटी थाना में पदस्थ थानेदार सुशील कुमार त्रिपाठी पर गांव के लोगों ने गंभीर आरोप लगाए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम दोड़के के हेमराज, विट्ठलराव, और रसराम दरबडे तीनों भाई और परिवार ने चिल्हाटी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। तीनों भाई पिछले 20-25 सालों से गांव के मोगरा बैराज के डूबान की भूमि में कास्तकारी का काम कर रहे हैं। 2 एकड़ भूमि पर दरबडे बंधुओं का परिवार खेती कर अपना गुजर-बसर कर रहा है। परिवार ने कहा कि, जमीन के अलावा हमारे पास और कोई साधन नहीं है यदि जमीन छुटती है तो हम पूरे परिवार समेत जहर खाकर अपनी जान दे देंगे।
गरीबों से भूमि छीनने की साजिश
परिवार के लोगों का आरोप है कि, गांव में निवासरत कुछ रसूखदार लोग इस भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके लिए वो उन्हें थानेदार से धमकी दिलवा रहे हैं। दरबडे परिवार कानूनी तौर पर मोगरा बैराज के सिंचाई विभाग से बकायदा काश्तकारी के लिए भूमि लीज में लेकर उस जमीन पर फसल उगाते आ रहे हैं। जिसके लिए वे शासन को विधिवत लगान भी दे रहे हैं।
जमीन छोड़ देने की दी जा रही धमकी
पीड़ित पक्ष के का आरोप है कि गांव के रसूखदारों के इशारे पर काम कर रही चिल्हाटी थानेदार सुशील कुमार त्रिपाठी के निर्देश में 11 अक्टूबर को थाने बुलाकर दिनभर परिवार को थाने में बैठाए रखा था। इसके बाद 15 अक्टूबर को खुद थाना प्रभारी दल बल के साथ रात 7 से 8 बजे गांव दोडके पहुंचे और कोटवार के माध्यम से परिवार को इकट्ठा कर जमीन छोड़ देने की धमकी दी। साथ ही 16 अक्टूबर को सुबह 9 बजे फिर से कोटवार के माध्यम से परिवार को चिल्हाटी थाना बुलाया और दिन भर उन्हें बैठाए रखा था।
थाने में बुलाकर करते हैं अपमानित
पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में बुलाकर थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक उन्हें अपशब्द कहकर जेल भेजने की धमकी देते हुए अपमानित करते हैं। इसके साथ ही मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते हैं। पीड़ित परिवार ने थाने में हो रही गुंडागिरी की ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल पर की है।
जवाब से भागे थाना प्रभारी
इधर जब भूमि से काश्तकारों को बेदखल करने की रणनीति और पुलिस प्रताड़ना के संबंध में जब थाना प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस पूरे मामले में अक्टूबर 2022 को तत्कालीन चिल्हाटी थाना के विवेचक ने पुलिस अपराध अयोग्य करार देते हुए 155 का फैना काट दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS