नर्सिंग स्टूडेंट से गैंगरेप का प्रयास : रास्ता रोककर पहले की दोस्त से मारपीट, लूट के बाद हैवानियत का मंसूबा

बिलासपुर। एक नर्सिंग स्टूडेंट की इज्जत उस समय खतरे में आ गई जब देर शाम अपने दोस्त के साथ बाइक में सवार होकर लगरा स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाली सहेली से मिलने जा रही थी।
रास्ते में सुनसान जगह पर उन्हें देख चार युवकों ने बाइक अड़ाकर रोक लिया। फिर दोस्त की पिटाई करते हुए छात्रा से छेड़खानी कर उसे संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए झाड़ियों की तरफ लेकर जाने लगे। बदमाशों की हरकतों को देखकर उसके दोस्त ने शोर मचाया, तब आरोपी वहां से भाग निकले। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
आरोपियों में नाबालिग भी
लड़की के साथी युवक ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा और उसके दोस्त को लेकर सरकंडा थाने पहुंची। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की। फिर छात्रा के दोस्त की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोबाइल, आठ सौ रुपए और कास्मेटिक किट लूट लिए। आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने तात्कालिक तत्परता दिखाई और एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नकदी, मोबाइल और किट बरामद
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके पास से नकदी, मोबाइल और कास्मेटिक किट बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि, इस तरह का अपराध करने वाले आरोपियों में पुलिस के प्रति खौफ रहे।
सरकंडा टीआई फैजूल शाह ने बताया कि जांच के दौरान लगरा निवासी एक संदेही युवक भरत केंवट को पकड़कर पूछताछ की, तब उसने अपने नाबालिग दोस्त और दो अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने गांव के ही अजय पटेल (28) और छतलाल केंवट (23) के साथ ही नाबालिग को भी दबोच लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS