चिटफंड कंपनियों से कुर्क जमीनों की नीलामी : निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की 2 एकड़ जमीन 51 लाख में बिकी

चिटफंड कंपनियों से कुर्क जमीनों की नीलामी : निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन की 2 एकड़ जमीन 51 लाख में बिकी
X
राज्य सरकार के आदेश पर चिटफंड कंपनियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनकी जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई के बाद लगातार उन जमीनों की नीलामी जारी है। नीलामी से प्राप्त राशि हितग्राहियों को दिए जा रहे हैं। चिटफंड कंपनी निर्मल इन्फ्राहोम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की जमीन कितने में बिकी... पढ़िए पूरी खबर...

खरोरा। राज्य सरकार के आदेश पर चिटफंड कंपनियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनकी जमीनों को कुर्क करने की कार्रवाई के बाद लगातार उन जमीनों की नीलामी जारी है। नीलामी से प्राप्त राशि हितग्राहियों को दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के खरोरा तहसील में निर्मल इन्फ्राहोम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल की 2 एकड़ जमीन की नीलामी हुई। नीलामी में 30 से 35 क्रेता शामिल हुए। इस जमीन की प्रारंभिक कीमत 14 लाख रुपए से शुरू होकर 51 लाख 51 हजार की अंतिम बोली तक चली।

खरोरा तहसील के तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने 2 एकड़ जमीन की बोली आगे बढ़ाते हुए 14 लाख से 51 लाख 51 हजार अंतिम बोली में फाइनल किया। 51 लाख 51 हजार अंतिम बोली खरोरा के ही अमित अग्रवाल ने लगाई और जमीन अपने नाम कर लिया। अल्ट्राटेक व डालमिया सीमेंट कम्पनी की जमीन की भी बोली लगाई गई। बता दें कि यह जमीन से मिलने वाली राशि चिटफंड कंपनी के हितग्राहियों में वितरित किया जाएगा। इस तरह से लगातार सरकार चिटफंड कंपनी के हितग्राहियों को उनका पैसा वापस कराने में लगी हुई है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story