जागरूक जनता ने 10 घंटे में बनाया टीकाकरण का रिकॉर्ड

जागरूक जनता ने 10 घंटे में बनाया टीकाकरण का रिकॉर्ड
X
जिले में 26 जून को महज 10 घंटे मे 1 लाख 40 हजार से ज्यादा 18+ आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और पूरे प्रदेश मे एक रिकार्ड बन गया। यह संभव कैसे हुआ? टीकाकरण महाभियान के नायक व जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि यह अभियान कैसे सफल हुआ। कलेक्टर ने बताया कि शुरु में टीकाकरण की गति कमजोर थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान के रूप में चले। इसी बात को ध्यान में रखकर अभियान तेज किया गया।

रायगढ़. जिले में 26 जून को महज 10 घंटे मे 1 लाख 40 हजार से ज्यादा 18+ आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई और पूरे प्रदेश मे एक रिकार्ड बन गया। यह संभव कैसे हुआ? टीकाकरण महाभियान के नायक व जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि यह अभियान कैसे सफल हुआ। कलेक्टर ने बताया कि शुरु में टीकाकरण की गति कमजोर थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा थी कि पूरे राज्य में टीकाकरण अभियान के रूप में चले। इसी बात को ध्यान में रखकर अभियान तेज किया गया।

इस दौरान उन्हें देश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर के अभियान की जानकारी मिली, जहां एक दिन में दो लाख लोगों को टीका लगाया गया था। आईडिया आते ही कलेक्टर ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं स्वास्थ्य विभाग से चर्चा की और वैक्सीनेशन अभियान के लिए टीकों की मांग की। टीका लगवाने वालों को खाली ना लौटना पड़े इसलिए वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बैठक लेकर टीकाकरण महाभियान की रुपरेखा समझाई गई और सभी की जिम्मेदारी तय कर दी। पार्षदों व ग्रामीण स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर महज 72 घंटों मे टीकाकरण की पूरी कार्ययोजना तय कर ली गई और तारीख तय हुई 26 जून। शनिवार का दिन तय करने का उद्देश्य यह था कि टीकाकरण के बाद बुखार एवं दर्द जैसी शिकायतें रहती हैं।ऐसे में लोगों को दूसरे दिन रविवार का अवकाश मिले, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित ना हो। इस अभियान के लिए सबसे बड़ा विषय जागरूकता का वातावरण बनाना था। इसके लिए शासकीय अमले से लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े निजी अमले को भी सहयोग के लिए तैयार किया गया। 7 सौ से ज्यादा टीकाकरण केन्द्रों पर 9 सौ वैक्सीनेटर तैनात किए गए । साथ ही करीब एक हजार अधिकारी- कर्मचारी व जनप्रतिनिधि व विभिन्न संस्थाएं सक्रिय तौर पर जुड़ी। 26 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मात्र 10 घंटे मे रायगढ़ ने टीकाकरण मे पूरे प्रदेश मे इतिहास रचते हुए महामारी के विरुद्ध अभियान मे अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरुरी

कोविड संक्रमण की लहर रह रह कर जीवन पर खतरा बनी हुई है। ऐसे में इससे बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है। राज्य सरकार सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है ,इसका लाभ लेना चाहिए। जिले को कोरोना से बचाने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना आवश्यक है। शनिवार को रायगढ मे रिकार्ड टीकाकरण किया गया है, जिसमे जिला प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों व समाजहितैषी संस्थाओं ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया है। सभी बधाई के पात्र हैं।

प्रकाश नायक, विधायक, रायगढ़

आंकड़े खुशी देने वाले

राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने प्रदेश भर मे निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। रायगढ़ की जागरुक जनता के द्वारा रिकॉर्ड संख्या मे वैक्सीनेशन अन्य जिलों को भी टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहन देने वाला है। एक ही दिन मे डेढ लाख लोगों के टीकाकरण के आंकड़े खुशी देने वाले हैं। जिले मे इसी तत्परता से शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए तभी हम सब सुरक्षित होंगें ।

-प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री व प्रभारी मंत्री ,रायगढ

रिकार्ड के साथ हरियाली भी बढ़ेगी

लोगों में ऐसा उत्साह था कि यह मुहिम इंदौर मॉडल से भी आगे निकल गई। 13 लाख की आबादी वाला रायगढ़ जिला 1लाख 43 हजार के आंकड़े के साथ औसत में उससे भी आगे निकल गया। टीका लगवाने वालों को पौधे भेंट कर हरियाली का संदेश भी दिया गया। अब यह पौधे भी कीर्तिमान की याद ताजा रखेंगे।

एक दिन में 20 फीसदी आबादी को लगा टीका

जिले में जनसहयोग व जिला प्रशासन की तत्परता से शनिवार को एक ही दिन मे 1 लाख 43 हजार लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। यह आंकड़ा 18+ आयु वर्ग के कुल लक्ष्य 6 लाख 88 हजार का 20 फीसदी है। मुख्य सचिव ने टीके उपलब्ध कराए।करीब एक हजार वैक्सीनेटर टीकाकरण मे संलग्न किए गए थे। शहरी व ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया।

-भीम सिंह, कलेक्टर, रायगढ़

Tags

Next Story