राममय हुआ रायपुर, दूधाधारी मठ में 5100 दीप प्रज्जवलित

रायपुर। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर शिलान्यास के साथ ही पूरे देश मे उमंग और उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में रायपुर शहर भी राममय हो गया है। जगह-जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं। मंदिरों में राम-भजन गाए और सुने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा सभी जिलों में दीप जलाए गए। राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिर दूधाधारी मठ में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं मुख्य रूप दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास ने 5100 दीप प्रज्वलन किया।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि दीप प्रज्वलन करके हमने इस महापर्व को बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया, क्योंकि भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है। इसलिए छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह एक विशेष रूप से मनाने का अवसर है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, हेमंत पाल, अध्यक्ष संचार विभाग तुषार गुहा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कश्यप, जिला महासचिव निखिल बंजारी, जिला सचिव विशाल दुबे, कार्यालय प्रभारी अजय साह, इंद्रजीत भारती, भाविन पंड्या आदि मौजूद थे।
इसी तरह, अवंति विहार स्थित सोसायटी सृष्टि पलाजो में आज मंदिर को रंग-बिरंगी रौशनी से सजाया गया।
फूलमाला का विशेष श्रंगार किया गया। सोशल डिसटेंसिंग को ध्यान रखते हुए भजन मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष विकास कपूर ने समस्त निवासियों को बधाई दी एवं राम की वास्तविक महिमा और मर्यादावाद से अपने नयी पीढ़ी को अवगत कराया।
मंदिर प्रांगण में दीपक से सीताराम लिख दीपोत्सव मनाया गया। घर-घर में ध्वजा लगाकर दीप प्रज्वलित किया गया।
इस पावन अवसर पर सोसायटी के के. रॉय, संजय कनातें, प्रमोद बंसल, बसंत अग्रवाल, विकास फतेरामका, संजय अग्रवाल, विजय सुरजन, अजय अग्रवाल, महेंद्र तिवारी, चैतन्य अग्रवाल, अर्जुनदास ओचवानी, विजय डोडेजा, राजेश दुबे, विरेंद्र जायसवाल, कैलाश जैन, संजय अग्रवाल एवं पंडित ऋषि पाराशर उपस्थित रहे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS