Ayushman Card : पोर्टल को ओपन करने में दिक्कत,अस्पतालों में फंसा आयुष्मान कार्ड, दस दिनों से समस्या

रायपुर। राशन कार्ड Ration card)अथवा आधार कार्ड (Aadhar card) लेकर इलाज कराने सरकारी अथवा निजी अस्पताल जाने वाले मरीजों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। पोर्टल को ओपन करने की समस्या की वजह से सही समय पर आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से मरीजों के इलाज में दिक्कत हो रही है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कर इलाज के लिए कार्ड बनने और ब्लाक होने का इंतजार करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सहायता योजना (Health Assistance Scheme)के तहत आयुष्मान कार्ड (Ayushman card )बनाने की सुविधा च्वाइस सेंटर (Choice Centre) में दी गई है।राशन कार्ड इसके साथ ही मरीज के पास पहले से कार्ड नहीं है, तो राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर अस्पताल पहुंचने पर इलाज के पहले उसका आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा तमाम अस्पतालों में दी जाती है।
इस योजना के माध्यम से मरीज को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल जाती है। पिछले दस दिनों से आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने अस्पताल पहुंचने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुराने कार्ड वालों को तो दिक्कत नहीं है, मगर नए कार्ड बनाने में बड़ी समस्या हो रही है। खासकर गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, क्योंकि कार्ड नहीं बन पाने की वजह से सरकारी स्वास्थ्य योजना के तहत उसका इलाज शुरू नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह आयुष्मान पोर्टल की समस्या को बताया जा रहा है। कार्ड बनने और पैकेज ब्लाक करने में इसकी वजह से काफी देर हो रही है।
च्वाइस सेंटर में भी निराशा
च्वाइस सेंटर का संचालन करने वाले सुनील बांद्रे ने बताया, यहां भी आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। तीसरा बार आयुष्मान योजना के पोर्टल को अपडेट किया गया है, जिसे ओपन करने की प्रक्रिया काफी धीमी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों तक तो काम चल रहा था, मगर आज सर्वर पूरी तरह बैठा हुआ है। और 'आयुष्मान कार्ड बनाने आने वालों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
शिकायतें मिल रही है
आईएमए एवं कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह की शिकायत जनप्रतिनिधियों से मिल रही है। पता चला कि अपडेट पोर्टल की सूची में छत्तीसगढ़ नहीं दिखा रहा है, जिसकी वजह से यह समस्या आ रही है। राज्य में दो करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं और देशभर में इस योजना का सबसे अधिक लाभ छत्तीसगढ के लोगों ने लिया है। इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।
दिक्कत एनएचए लेबल की
राज्य नोडल एजेंसी के उपसंचालक डॉ.खेमराज सोनवानी ने बताया कि,आयुष्मान पोर्टल में टेक्निकल प्राब्लम है, जिसकी वजह से नया आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। समस्या का सुधार नेशनल नोडल एजेंसी द्वारा किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS