बिना दस्तावेज गैस का धंधा, 200 सिलेंडरों के साथ पकड़ा गया कारोबारी

बिना दस्तावेज गैस का धंधा, 200 सिलेंडरों के साथ पकड़ा गया कारोबारी
X
आजाद चौक पुलिस ने सोमवार को सुबह एक कारोबारी की दुकान में छापा मारकर 200 रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। कारोबारी द्वारा किराना दुकान तथा जनरल स्टोर्स के साथ कल्याण गैस एजेंसी के नाम से सिलेंडरों का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

रायपुर। आजाद चौक पुलिस ने सोमवार को सुबह एक कारोबारी की दुकान में छापा मारकर 200 रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। कारोबारी द्वारा किराना दुकान तथा जनरल स्टोर्स के साथ कल्याण गैस एजेंसी के नाम से सिलेंडरों का अवैध कारोबार किया जा रहा था। उससे एजेंसी से संबंधित किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। कारोबारी अपनी दुकान में अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग करने के साथ घरेलू तथा व्यावसायिक गैस सिलेंडर बेचने का काम कर रहा था। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा पुलिस को आते देख मौके से फरार हो गया। पुलिस को शक है कि गैस सिलेंडर के इस काले कारोबार में और लोग शामिल हो सकते हैं। पड़ताल करने के बाद पुलिस आने वाले दिनों में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पुलिस के मुताबिक गैस सिलेंडर की अवैध खरीदी-बिक्री करने के आरोप में सीताराम अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस काले कारोबार में शामिल उसका बेटा मुक्तेश फरार है। पुलिस के अनुसार सीताराम अग्रवालद्वारा लंबे अरसे से कल्याण गैस एजेंसी के नाम से घरेलू गैस सिलेंडर के काले कारोबार करने की उन्हें जानकारीमिल रही थी। मुखबिर की मदद से सीताराम के बारे में जानकारी जुटाने के बाद उसके कारोबारी के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई की गई। सीताराम ने दुकान के अंदर बने गोदाम में गैस सिलेंडर भर रखे थे। गोदाम में भारी संख्या में सिलेंडर रखे होने के बारे में सीताराम से पुलिस ने सवाल पूछा, तो वह कोई सार्थक जवाब नहीं दे पाया। उल्लेखनीय है कि पुलिस जब सीताराम की दुकान में छापे की कार्रवाई करने पहुंची, उस समय उसका बेटा मुक्तेश पुलिस को आते देख मौके से फरार हो गया।

रिहायशी इलाके में बम का गोला

पुलिस ने जहां छापा मारकर गैस सिलिंडर जब्त किया है, वह रिहायशी इलाका है। ऐसी जगह पर गैस रीफिलिंग करने में खतरनाक स्थिति निर्मित हो सकती है। सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में जान माल का नुकसान हो सकता है। गोदाम तथा दुकान में सीताराम और उसका बेटा असुरक्षित तरीके से एक सिलेंडर से दूसरे सिलेंडर में रीफिलिंग का कार्य कर रहे थे। रीफिलिंग करने के बाद सिलेंडर को इलेक्ट्रिक कांटा से तौलते थे। सिलेंडर में तय मात्रा से ज्यादा मात्रा में गैस होने की स्थिति में ज्यादा दबाव पड़ने पर ब्लास्टिंग का खतरा रहता है।

हो चुका है बड़ा हादसा

एक वर्ष पूर्व कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी में एक गैस गोदाम में गैस रीिलिंग करते बड़ा हादसा हो चुका है। गैस रीफिलिंग करने के दौरान एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और गोदाम से खाली तथा भरे हुए सिलेंडर निकालने में कामयाबी हासिल की थी। अवैध रूप से संचालित गैस गोदाम में पिता-पुत्र के आग से झुलसने की वजह से मौत हुई थी।

ज्यादातर सिलेंडर चोरी के

एएसपी सिटी पश्चिम डीसी पटेल के मुताबिक कारोबारी के गोदाम से जो सिलेंडर जब्त किए गए हैं, उसमें बड़ी मात्रा में चोरी के रसोई गैस सिलेंडर भी शामिल हैं। बाकी सिलेंडर वह कहां से लाया, इस संबंध में कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। कारोेबारी जरूरतमंदों को डेढ़ से दोगुना कीमत पर सिलेंडर खपाने का काम करता था।

कल्याण गैस एजेंसी के नाम से संचालित कर रहा था

आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर के मुताबिक सीताराम अग्रवाल कल्याण गैस एजेंसी के नाम से अवैध रूप से गैस एजेंसी संचालित कर रहा था। पुलिस की टीम छापा मारने के लिए पहुंची, तब सीताराम से गैस एजेंसी से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, तो वो मौके पर दस्तावेज दिखा नहीं पाया। पुलिस ने जो गैस सिलेंडर जब्त किए हैं, उनमें सौ खाली तथा सौ भरे हुए सिलेंडर हैं।

Tags

Next Story