Baba chandramouleshwar shobha yatra: बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सैंकड़ों की तादाद में शामिल हुए भक्तजन

Baba chandramouleshwar shobha yatra: बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, सैंकड़ों की तादाद में शामिल हुए भक्तजन
X
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर संगीत नगरी खैरागढ़ में भी बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। पढ़िए पूरी खबर...

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (ujjain) की तर्ज पर संगीत नगरी खैरागढ़ में भी बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर (baba mahakal chandramouleshwar) की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। भक्तजन सैंकड़ों की तादाद में इस शोभायात्रा में शामिल हुए। श्री राम गौ सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा श्री राम गौ सेवा केंद्र, किल्लापारा से गोल बाजार, मस्जिद चौक, जयस्तंभ चौक, बस स्टैंड से वीरेश्वर महादेव शिव मंदिर रोड में समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में भक्तजन भगवान शिव-पार्वती सहित नंदी और अन्य वेशभूषा में शामिल हुए।

विधायक यशोदा वर्मा भी हुई शामिल

खैरागढ़ में पहली बार बाबा महाकाल की पालकी निकाली गई। इस शोभायात्रा (shobhayatra) में खैरागढ़ विधायक (MLA) यशोदा वर्मा भी शामिल हुई। उन्होंने बाबा महाकाल के पालकी को कंधा भी दिया। इस शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग बड़ी तादाद में शामिल रहे। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह जल-पान की व्यवस्था की थी।


Tags

Next Story