बबीता बनी कोरबा लोकसभा महिला काँग्रेस प्रभारी : सांसद ज्योत्सना महंत के हस्तक्षेप से संशोधित सूची जारी

चिरमिरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस द्वारा 26 अप्रैल को जारी लोकसभा प्रभारी की सूची में आंशिक फेरबदल प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने की हैं। 28 अप्रैल को जारी संशोधित सूची में कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा से पूर्व में सरगुजा लोकसभा महिला काँग्रेस प्रभारी बनायी गयी कोरिया जिले की वरिष्ठ महिला काँग्रेस नेत्री श्रीमती बबीता सिंह को अब कोरबा लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता सिंह अब कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के निर्वाचन क्षेत्र में महिला काँग्रेस का काम-काज देखेगी व कोरबा लोकसभा में महिला संगठन को सशक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।सांसद ज्योसना महंत की अनुशंसा से कोरबा लोकसभा क्षेत्र की महिला काँग्रेस प्रभारी बनायी गयी बबीता सिंह ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र का प्रभार दिए जाने पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्रीय सांसद की मंशानुरूप महिला काँग्रेस की मजबूती के लिए सक्रियता से काम करेगी। प्रदेश महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष बबीता सिंह कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, भरतपुर-सोनहत,मरवाही,पाली तानाखार,कोरबा,रामपुर, विधानसभा में महिला काँग्रेस प्रभारी की भूमिका का निर्वहन कर संगठनात्मक गतिविधियों को सुदृढ़ बनाएगी।कोरबा लोकसभा का प्रभार दिए जाने पर बबीता सिंह ने कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत व राज्यसभा सांसद प्रदेशाध्यक्ष फूलोदेवी नेताम के प्रति आभार जताया हैं।क़रीब दो दशकों से काँग्रेस की राजनीति में सक्रिय बबीता सिंह को तेज़तर्रार महिला नेत्री में शुमार किया जाता हैं व श्रीमती सिंह क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत की क़रीबी बताई जाती हैं जिनकी वजह से उन्हें श्रीमती महंत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी बनवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS