मंत्री जी के बिगड़े बोल : अमरजीत भगत ने कहा- 15 साल तक माल खा कर मोटा गए डॉ. रमन...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की ओर से चूहे से शेर बनने की कहानी सुनाकर कांग्रेस पर निशाना साधने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार किया है। खाद्य मंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश के धान खरीदी और अनाज स्टॉक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इस दौरान उन्होंने डॉ. रमन को मोटा कहा है। उन्होंने कहा कि, अगर दोनों को भूपेश बघेज जी और डॉ रमन सिंह जी को खड़ा कर दिया जाए, तो देखकर बता देंगे कि कौन मोटा है, कौन माल खाया है। वो 15 साल तक खाया है। कौन मोटाया है, कौन मुसवा (चूहा) से शेर टाइप मोटा हुआ है दिख जाएगा, जो 15 साल माल खाया है वो मोटाया है।
चूहे से शेर बनने के बयान पर सियासी बहस
दरअसल डॉ. रमन सिंह कांकेर की सभा में चूहे से शेर बनने की एक छोटी सी कहानी सुनाकर कांग्रेस नेताओं घेरने का प्रयास किया था। इसी वजह से अब ये मुद्दा प्रदेश में बड़ी सियासी बहस खड़ी किए हुए है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने डॉ. रमन की उस कहानी को लेकर आज महाराष्ट्र रवाना होने से पहले खुद को डॉ. रमन द्वारा चूहा विभूषित करना करार देते हुए कहा था कि, मैं छत्तीसगढ़िया किसान हूं। वे मुझे कभी चूहा, कभी बिल्ली, कभी कुत्ता विशेषण से विभूषित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़िया किसान उनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। श्री बघेल ने कहा था कि, उनकी प्रवृत्ति सामंती है। मुझे चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से विभूषित करना उनकी सामंती प्रवृत्ति को दर्शाता है।
सभी राशनकार्डधारियों को मिल रहा राशन : भगत
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए अमरजीत भगत ने बताया कि, राज्य में बिना किसी व्यवधान के समस्त राशनकार्डधारियों को उनकी पात्रता के अनुसार उचित मूल्य दुकानों से राशन का वितरण किया जा रहा है। सभी राशन दुकानों का स्टाक मिलान कर इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी जिला स्तरीय अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री भगत ने बताया कि आज की स्थिति में प्रदेश में 13,415 उचित मूल्य दुकानें संचालित है। जिला खाद्य कार्यालय द्वारा 9,612 उचित मूल्य दुकानों का माह सितंबर 2022 के लिए अंतिम स्टॉक की डेटा एन्ट्री की गई है तथा कुछ जिलों की ओर से इस कार्यवाही के लिए अतिरिक्त समय चाहा गया है। प्रदेश में 63.24 लाख गरीब राशनकार्डधारी परिवार हैं, जिन्हें निःशुल्क चावल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों को राशन वितरण का कार्य निरंतर जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS