'बाघा' ने पकड़ा चोर: सूने मकान से चुराए थे गहनों समेत लाखों रुपए, मेला देखने गए थे घर के लोग

बाघा ने पकड़ा चोर: सूने मकान से चुराए थे गहनों समेत लाखों रुपए, मेला देखने गए थे घर के लोग
X
फिर एक बार स्नीफर डॉग बाघा ने चोरी के आरोपी को धर दबोचा। सूने मकान से चोर ने 50 तोले चांदी के गहने, कुछ सामान और डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए पार कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर.....

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्नीफर डॉग बाघा ने चोरी के आरोपी को धर दबोचा। CSEB चौकी के पीपरपारा कोहड़िया में सोमवार को देर रात सूने मकान में चोरी हो गई। चोर ने मकान से 50 तोले चांदी के गहने, कुछ सामान और डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए पार कर दिया था। मंगलवार को पड़ोसियों ने मकान मालिक को इस घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही CSEB चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, पीपरपारा कोहड़िया निवासी विनोद कुमार साहू और उसका परिवार कटघोरा मेला देखने गए थे। वहां मेला देखने के बाद वे अपने रिश्तेदार के घर कटघोरा में ही रुक गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर में चोरी हुई है। चोरी की सूचना मिलते ही विनोद तुरंत ही अपने परिवार के साथ घर वापस लौटा और देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है और उसमें रखे 50 तोले चांदी के गहने, कुछ सामान और डेढ़ लाख रुपए गायब थे।

डॉग बाघा के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

मकान मालिक ने बताया कि चोर तेल का टीपा और कुछ सामान भी लेकर गया। उसने तुरंत चोरी की सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस डॉग बाघा के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ​​​​​​​बाघा ने वहां मौजूद सामानों की गंध ली और इधर-उधर घूमते हुए एक युवक तक पहुंचा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ग्रामीण के घर हुई थी 3 लाख की चोरी

बता दें कि 4 दिन पहले कोरबा जिले के ग्राम करूमहुआ में चोरों ने एक ग्रामीण के घर से सोने-चांदी के गहने और नगद समेत करीब 3 लाख के सामान पार कर दिया था। ग्रामीण ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वॉड की टीम को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story