छत्तीसगढ़ में बघेल v/s बघेल की कोशिश : सैलजा बोलीं - हमारे बघेल का कोई तोड़ नहीं...

छत्तीसगढ़ में बघेल v/s बघेल की कोशिश : सैलजा बोलीं - हमारे बघेल का कोई तोड़ नहीं...
X
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी भाजपा पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि, लगता है बीजेपी बघेल v/s बघेल बनाने की कोशिश में लगी हैं। ऐसा क्यों कहा...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को घोषणा समिति का संयोजक बना दिया है। तब से सीएम बघेल उनपर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं और अब प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी भाजपा पर हमला बोला हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, जिन लोगों ने जीवन भर बीजेपी को सबकुछ दिया उनको घर बैठा दिया गया। विजय बघेल जो कांग्रेस में थे वे अब बीजेपी का घोषणा पत्र बनाने जा रहे हैं। जिसे बीजेपी की विचारधारा के बारे में नहीं पता, वो घोषणा पत्र बनाएंगा। इसी मसले पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, लगता है बीजेपी बघेल v/s बघेल बनाने की कोशिश में लगी हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने ऐसा क्यों कहा पढ़िए...

उल्लेखनीय है कि, सांसद विजय बघेल और सीएम भूपेश बघेल पाटन से आते हैं। 1987 में जब विजय बघेल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। तब सीएम बघेल को महामंत्री बनाया गया था। वहीं लोकसभा चुनाव विजय बघेल ने पाटन से 23 हजार वोट से जीत हासिल की थी। इसलिए प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, बघेल v/s बघेल का सोचते हुए बीजेपी अपने फैसले लेती है। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री बघेल का कोई तोड़ नहीं है।

घोषणा पत्र समिति में बड़े चेहरों पर कहा कि...

घोषणा पत्र समिति के दिग्गज चेहरों पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, यह उनका अपना अंदरूनी मामला है। किसको वह कहां कैसे रखते हैं। लोगों के सामने बीजेपी के पास चेहरे दिखाने के लिए नहीं है। हालांकि पुराने चेहरे थे, वो भी 15 साल वाले...उन्हें अब जनता ने नकार दिया है। आज बीजेपी के पास कोई अनुभवी नेता नहीं है।

Tags

Next Story