बैकुंठपुर पुलिस ने किया CDS बिपिन रावत, और 11 सशस्त्र कर्मियों के सम्मान में शांति पाठ

बैकुंठपुर पुलिस ने किया CDS बिपिन रावत, और 11 सशस्त्र कर्मियों के सम्मान में शांति पाठ
X
जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की वायु सेना हेलीकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन के बाद पूरे देश में आम जनता सहित शासन-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों एवं राजनीतिक हस्तियों द्वारा अपने अपने स्तर से दिवंगतों को श्रधांजलि दी जा रही। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह ने भी अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर में मृत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण करवाया। पढ़िए पूरी ख़बर...

बैकुंठपुर: कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने वाले भारतीय वायु सेना के एम 17 के हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र कर्मियों की जान चली गई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे देश में शोक का मौहोल है, वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैकुंठपुर कोरिया में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को मृत आत्माओं की शांति हेतु मौन धारण करवाया, एसपी कोरिया ने सीडीएस विपिन रावत एवं उक्त हेलीकॉप्टर में मौजूद सेना के सभी जवानों की शौर्य गाथा से स्टॉफ को परिचय कराया। उक्त मौन धारण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मधुलिका सिंह भी मौजूद रही।

Tags

Next Story