SBI का एटीएम गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कनेक्शन भी तहस-नहस

SBI का एटीएम गैस कटर से काटकर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कनेक्शन भी तहस-नहस
X
बूथ का दरवाजा खुला था और एटीएम टूटा देखकर लोगों ने दी पुलिस को सूचना। पढ़िए पूरी खबर-

बलौदाबाजार। जिले में एसबीआई का एटीएम काटकर 5.20 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाश कार से चोरी करने के लिए पहुंचे थे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बलौदाबाजार के सिमगा थाना क्षेत्र की है, जहां पुराने बस स्टैंड के पास एसबीआई के एटीएम में वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना रविवार देर रात की है, यहां बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम काटकर 5.20 लाख रुपए की चोरी कर ली।

बताया जा रहा है कि पहले एक बदमाश ने एटीएम के अंदर घुसते ही वहां लगे सीसीटीवी के तार काट दिए। तार काटते हुए वह कैमरे में दिखाई दे रहा है। इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर रुपए निकाले। बताया गया है कि रात करीब 12.20 बजे वारदात हुई है।

बताया जा रहा है कि बदमाश कार से चोरी करने के लिए पहुंचे थे। बूथ का दरवाजा खुला था और एटीएम टूटा देखकर लोगों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि गैस कटर से एटीएम काटकर चोर अंदर लगी ट्रे समेत रुपए ले गए हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story