बलरामपुर : दो बच्चियों के साथ बलात्कार, शादी से लौट रहीं थीं दोनों चचेरी बहनें

बलरामपुर : दो बच्चियों के साथ बलात्कार, शादी से लौट रहीं थीं दोनों चचेरी बहनें
X
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दो बच्चों के द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। अपचारी बच्चों ने पीड़ित बच्चियों को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया है। पढ़िए पूरी खबर-

बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में यह शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो चचेरी बहनों के साथ 2 नाबालिग बालकों ने बलात्कार किया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर बाल अभिरक्षा गृह भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह वारदात गत 26 और 27 जून के बीच की रात की है। दोनों पीड़ित बच्चियां आपस में चचेरी बहन हैं। वे किसी शादी समारोह से घर लौट रही थीं। रात का समय था, जब वे रास्ते में ऐसे जगह पहुंची थीं, जहां जंगल के साथ सुनसान भी था। इसी बीच छह नाबालिग बच्चों की नजर उन पर पड़ी। सभी मिलकर बालिकाओं के साथ जबरदस्ती की। उन्हें जबरिया जंगल की तरफ ले गए। आरोप है, दो बच्चों ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। बाकी चार बच्चों ने उनका साथ दिया। इस मामले में सभी छह अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्हें बाल अभिरक्षा भेज दिया गया है।

Tags

Next Story