15वें वित्त आयोग की राशि के भुगतान पर रोक : पंचायतों के काम में हो रहा प्रभावित, सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े

15वें वित्त आयोग की राशि के भुगतान पर  रोक : पंचायतों के काम में हो रहा प्रभावित, सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़े
X
15वें वित्त आयोग मद से मिलने वाली राशि के भुगतान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसके बाद से पंचायतों में परेशानी के हालात बन गए हैं। इसका सीधा असर पंचायतों के कामों पर देखने को मिल रहा है। राशि का भुगतान नहीं होने के कारण पंचायतों में छोटे-मोटे काम अटकने लगे हैं। पढ़िए पूरी खबर ...

देवराज दीपक - बरमकेला,सरिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला के तहत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग मद से मिलने वाली राशि के भुगतान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इसके बाद से पंचायतों में परेशानी के हालात बन गए हैं। इसका सीधा असर पंचायतों के कामों पर देखने को मिल रहा है। राशि का भुगतान नहीं होने के कारण पंचायतों में छोटे-मोटे काम अटकने लगे हैं। वहीं दो महीने से अधिकांश कर्मचारियों को वेतन और मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। वेतन नहीं मिलने के कारण ग्राम पंचायतों के वाटरमैन और सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

देखें वीडियोउल्लेखनीय है कि, ग्राम पंचायतों को सालभर में चार से पांच लाख रूपए 15वें वित्त आयोग के तहत दिए जाते हैं। इसमें से 50 फीसदी राशि स्वच्छता पर खर्च की जाती है। वहीं 50 फीसदी राशि पंचायत के छोटे-मोटे काम और अन्य छोटे खर्चों पर खर्च की जाती है। लेकिन भुगतान पर रोक लगाने के बाद से पंचायतों के खर्च फिलहाल उधारी में चल रहे हैं । इसी मद से अधिकांश पंचायतों में वाटरमैन और सफाईकर्मी सहित अन्य कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है। लेकिन दो महीने से वे तंगहाली झेल रहे हैं। 15वें वित्त की राशि आहरण नहीं कर पाने से क्षेत्र के सरपंच परेशान हैं। वह अधिकारी और दफ़्तरो के चककर लगाकर थक चुके हैं लेकिन सरपंचो को भुगतान कराने अफसर उदासीन हैं।

Tags

Next Story