बंद.. बंद.. बंद... : विहिप-बजरंग दल ने किया उदयपुर हत्याकांड के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान, भाजपा का भी समर्थन

रायपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर 2 जुलाई को राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। इस दौरान सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। विहिप और बजरंग दल के नेताओं के मुताबिक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी उन्हें साथ मिल रहा है, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि कल विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेता सड़कों पर भी उतर सकते हैं। तमाम स्कूल कॉलेज बंद करने की अपील की जा रही है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बाजारों को बंद करवाएंगे। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेता सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे रहे हैं। 2 जुलाई को रायपुर समेत छत्तीसगढ़ बंद के विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान का भाजपा ने भी समर्थन किया है। भाजपा ने सभी व्यापारी संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म को लेकर टिप्पणी की थी। इसका समर्थन करते हुए उदयपुर के कन्हैया लाल नाम के टेलर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद उदयपुर के युवकों ने सरेआम कन्हैया लाल का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से कुछ युवकों के संपर्क पाकिस्तानी आतंकी संगठन से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना का पूरे देश भर में विरोध किया जा रहा है।
हिंदू संगठनों ने बस्तर में उदयपुर हत्याकांड का किया विरोध, कई शहर रहे बंद
छत्तीसगढ़ बंद से पहले की बस्तर में गुरुवार को कई शहर बंद रहे। कल संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा , जगदलपुर, सुकमा जैसे जिले बंद रहे। हिंदू संगठनों ने इन शहरों को बंद करवाया और सड़कों पर हिंदू संगठन के नेता उतरे। जगदलपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले दहशतगर्दों का पुतला भी फूंका गया। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। देखिए वीडियो-
बिलासपुर में भी हुआ विरोध
बिलासपुर में भी उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS