नदी में डूबा बैंक का कैशियर : सुबह कार्तिक सोमवार के अवसर पर गए थे नहाने, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर तिरुपति राव के नहाने के दौरान शबरी नदी में डूब गए। इसके बाद आसपास में नहा रहे लोगों ने बचाने के लिए दौड़े तब तक व्यक्ति डूब चुका था। लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस बैंक कैशियर की खोजबीन कर रही है। लेकिन अब तक तिरुपति राव का पता नहीं चल पाया है।
कार्तिक माह में हर सोमवार को शबरी नदी में सुबह नहाने आते थे
मिली जानकारी के अनुसार तिरुपति राव भारतीय स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वह कार्तिक माह में हर सोमवार को शबरी नदी में सुबह नहाने आते थे। आज कार्तिक मास का आखरी सोमवार था। लेकिन कार्तिक मास के आखिरी सोमवार को शबरी नदी में नहाने गए तिरुपति राव नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए। इस वजह से वह नदी में डूब गए । दूर खड़े लोगों ने इस घटना को देखा। इसके बाद उन्होंने तत्काल अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। अब स्थानीय लोग नदी में नाव के सहारे असिस्टेंट मैनेजर की खोज कर रहे हैं।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
एसबीआई में पोस्टेड तिरुपति राव आंधप्रदेश के विजयनगरम जिले के बोबब्ली गांव के रहने वाले थे । कोंटा में उनकी पोस्टिंग लगभग 2 वर्ष हो गए थे। तीन महीने पहले ही उनका शादी हुआ था । स्थानीय लोगों ने बताया कि तिरुपति भले ही असिस्टेंट मैनेजर स्तर के अधिकारी थे, पर उनका व्यवहार हर व्यक्ति से सरल और मिलनसार था। बैंक में सभी कर्मचारियों से भी उनकी अच्छी बनती थी। उनका व्यवहार बैंक में आने वाले लोगों को आकर्षित करता था। यही वजह है कि आज उनके नदी में डूबने की खबर से युवाओं और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
हर साल शबरी नदी में कोई न कोई ऐसी घटना
बता दें कि शबरी नदी में हर साल कोई न कोई ऐसी घटना सामने आती है। खासकर बाहरी व्यक्ति जिन्हें शबरी नदी की गहराई की जानकारी नहीं होती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS