27 से 4 अप्रैल तक बैंक लगातार नहीं रहेंगे बंद

27 से 4 अप्रैल तक बैंक लगातार नहीं रहेंगे बंद
X
रायपुर में बैंकों को लेकर सोशल मीडिया में लगातार यह खबर वायरल हो रही है कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार का कहना है इस तरह की भ्रामक खबर के कारण लोग पैनिक हो जाते हैं।

रायपुर में बैंकों को लेकर सोशल मीडिया में लगातार यह खबर वायरल हो रही है कि 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार का कहना है इस तरह की भ्रामक खबर के कारण लोग पैनिक हो जाते हैं।

उन्होंने बताया है कि सच्चाई यह है कि 27 मार्च को चौथे शनिवार और 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली के कारण तीन दिन लगातर बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 और 31 मार्च को बैंकों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा।

इसके बाद 1 अप्रैल को वार्षिक लेखा-जोखा का हिसाब होने के कारण बैंक तो खुलेंगे लेकिन ग्राहकों के साथ कोई लेनदेन नहीं होगी। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। 3 अप्रैल को पहला शनिवार होने के कारण बैंकों में सामान्य कामकाज होगा। 4 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Tags

Next Story