बारदाने की चोरी या कोई झोल-झपाटा? प्रशासन में मचा हड़कंप, नपेंगे कई अधिकारी

X
By - Ck Shukla |3 Dec 2021 1:22 PM IST
छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ लगातार बारदाने की ख़बरें प्रमुखता से मीडिया और राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। किसान बारदाने (gunny bags) की एक-एक बोरी के लिए तरस रहे। सीएम और पीएम की बारदाने को ले कर वार्ताएं (major topic) हो रहीं। दिग्गजों के द्वारा बयानबाजियां की जा रहीं। वहीं ऐसे में बड़ी आसानी से टूटा ताला दिखा कर बोल दिया जाता है चोरी हो गई। पढ़िए (sensational news) सनसनीखेज ख़बर...
सूरजपुर: शिवप्रसाद नगर (सोनपुर) में धान खरीदी केंद्र (paddy procurement center) में बारदाने की गोदाम का ताला टूटा पाया गया है। हालांकि अभी ये पता नही चल सका की गोदाम से कितना बारदाना चोरो द्वारा पार किया गया है। मौके पर भैयाथान तसीलदार सहित राजस्व अमला मौजूद है। बारदाने की चोरी हुई है या किसी तरह का कोई गड़बड़ झाला किया गया है, इस बात की जांच की मांग की जा रही है। वहीं किसानों का कहना है की ऐसे तो बारदाने की मारामारी चल रही लेकिन रात अँधेरे बारदाने में खेला भी हो जा रहा। चोरी है या मिलीभगत इसकी जांच होनी चाहिए।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS