बास्केटबॉल चैंपियनशिप : सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में युगांतर का विजय अभियान शुरू

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में जिला प्रशासन, दिग्विजय स्टेडियम समिति और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आए हुए सभी प्रतिभागी टीम अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर में बालक वर्ग के अंडर 19 आयु वर्ग में इन्डियन स्कूल मस्कट को 74-37 प्वाइंट से हराकर जीत का आगाज किया । युगांतर की ओर से प्रदीप, साहिल, तुषार, दिशांत, अभिषेक पाठक, अनुज, शुभम सिंह, रोहित, उदय शर्मा, रौनक, हिमांशु ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। टीम के कोच के राधा राव तथा नवनीत द्विवेदी ने टीम का कुशल मार्गदर्शन किया। और टीम का उत्साहवर्धन करने हेतु विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक सुशील कोठारी, अजय सिंगी, खेल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच एवं साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के प्रशासनिक अधिकारी के राजेश्वर राव तथा के राधा राव उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा सहित युगांतर परिवार ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष प्रकट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS